पुलिस ने दो शराब तस्कर किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर।
नकुड़। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, उपनिरीक्षक सुनील कुमार व देवेश कुमार के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर नशा तस्करों शहजादा पुत्र मेहरबान निवासी रसूलपुर थाना नकुड़ व मोहित पुत्र रामपाल निवासी साल्हापुर थाना नकुड़ को दबोचकर उनके कब्जे से 84 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।