shobhit University Gangoh
 

पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर किए गिरफ्तार, लाखों रूपए की चरस बरामद

सहारनपुर [24CN]। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध चरस व नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी द्वितीय के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से आईटीसी लोडिंग गेट के पास से जाने वाले रास्ते पर मक्खन कालोनी के सामने मोड से दो नशा तस्करों मगता पुत्र तासीन व अहसान पुत्र चांद निवासीगण बढेड़ी राजपूतान थाना बाहदराबाद जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से कब्जे से पर 100-100 ग्राम चरस बरामद कर ली। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो लाख रूपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपी नशीले पदार्थों को खरीदने व बेचने के अभ्यस्त अपराधी हैं जो नशीले पदार्थ खरीदकर उन्हें ऊंची कीमत पर जनपद व जनपद से बाहर गांव-देहात में बेचकर धन कमाते हैं। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, उपनिरीक्षक के. पी. सिंह, हैडकांस्टेबल जाकिर खां, सुहैल, मोहित व विनीत शामिल रहे।

Jamia Tibbia