पुलिस ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार
सहारनपुर [24CN] । थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक, अवैध शस्त्र व बाइक के साथ दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि पुलिस द्वारा रूड़की रोड स्थित गांव भैंसराऊ के सामने शनिदेव मंदिर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेज गति से भगा लिया। पुलिस ने पीछा करते हुए दो आरोपियों वकील पुत्र मुस्तफा व वारिश पुत्र आस मोहम्मद निवासीगण गांव छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को दबोच लिया तथा आरोपियों के कब्जे से 490 ग्राम स्मैक, 1 तमंचा 12 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, बाइक संख्या यूके-17एफ-6881 बरामद कर ली। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ जनपद हरिद्वार व सहारनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 तथा आयुध अधिनियम की धारा-3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।