पुलिस ने दो नशा तस्कर गिरफतार कर जेल भेजे

- पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड 17 जनवरी इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियेां के कब्जे से बडी मात्रा मे चरस बरामद करने का दावा किया हैं ।
अतिरिक्त कोतवाल सिराजूदीन ने बताया कि बुद्धवार को सुबह अंबेहेटा क्षेत्र से जिंदा हसन के आम के बाग के पास से दो संिदग्धों को पकडा गया था। उनकी जामा तलाशी में उनके पास से पुलिस को आधा किलो चरस बरामद हुई है। आरोपियों ने पुछताछ मे अपने नाम वासिद उर्फ वासिब उर्फ वसीम पुत्र मकसूद व अमजद पुत्र मस्तफा निवासी घाटमपुर बताया है। पुलिस ने दोनो आरेापियो के खिलाफ एनडीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।