पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गौकश घायलावस्था में किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दबोचा गया गौकश।
सहारनपुर। देवबंद कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे दो गौकशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, गौकशी करने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली पुलिस देर सायं प्रभारी निरीक्षक अमराल शर्मा, उपनिरीक्षक अजब सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र कसाना व उपनिरीक्षक जितेंद्रसंह के नेतृत्व ग्राम झबीरन के पास रेलवे लाईन पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान रहमतनगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया और मोटरसाइकिल मोडक़र रहमतनगर की ओर भागने लगे परंतु हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। इसी दौरान दोनों बदमाश पेड़ों की आड़ लेकर पुलिस पर दोबारा फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की।
इस दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग कर दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नदीम उर्फ दानिश पुत्र मुस्तफा ानिवासी मौहल्ला बैरून कोटला कस्बा व थाना देवबंद व शाकिब कुरैशी उर्फ छोटा पुत्र फैय्याज निवासी मौहल्ला सरसटा उर्फ अबुमाली कस्बा व थाना देवबंद के रूप में हुई। घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, गौकशी करने के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
