पुलिस ने दो चरस तस्कर किए गिरफ्तार, भेजे जेल

पुलिस ने दो चरस तस्कर किए गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने दो आरोपियों अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उनके व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दो आरोपियों कासिफ पुत्र अखलाक निवासी कमेला कालोनी कुरैशियान मस्जिद के पीछे वाली गली थाना मंडी व सावेज उर्फ बहरा पुत्र रिजवान निवासी हलवाईयान मस्जिद के पास चांद कालोनी थाना मंडी को कमेला रोड पर सरकारी क्वार्टर के सामने से 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

श्री सिंह ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों दोस्त हैं और बरामद चरस हरियाणा राज्य से बेचने के लिए लाए थे जिसे बेचकर हम अच्छा पैसा कमा लेते हैं। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपियों के कई थानों में अनेक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार