पुलिस ने दबोचे अपमानजनक रील बनाने वाले दो आरोपी

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक रील बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह व उपनिरीक्षक असगर अली के नेतृत्व में गश्त के दौरान अम्बाला रोड पर बैंक के सामने दो व्यक्ति मोबाइल पर रील बनाने को लेकर जनता से झगड़ा करने पर उतारू हो रहे थे जिन्होंने पुलिस ने काफी समझाया परंतु नहीं माने और मारपीट पर उतारू हो रहे थे।
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत दोनों आरोपियों सलीम अहमद पुत्र अब्दुल बासिक निवासी लिंक रोड थाना कोतवाली नगर व अली पुत्र जुनैद निवासी मौहल्ला चरबरबाजदान थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को धारा-170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।