लूट की योजना बनाते पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश।
नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह बरामद कर लिया। जबकि उनका तीसरीा साथी फरार होने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक देवेश कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे आशिफ पुत्र रफीक व अभिनव पुत्र ऋषिपाल निवासी मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका तीसरा साथी गोविंद शर्मा पुत्र संदीप शर्मा निवासी मौहल्ला मुंशीपुरा कस्बा व थाना नकुड़ मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि दबोचे गए आरोपी आशिफ व अभिनव अभ्यस्त अपराधी हैं जो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।