पुलिस ने गौकशी करते दो आरोपी की गिरफ्तार, दो अन्य फरार

- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा पकड़ी गई गौकशी करने की आरोपी।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने दो गौकशों को दबोचकर उनके कब्जे से गौमांस व गौकशी करने के उपकरण बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के थाना जनकपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नसीम कुरैशी पुत्र लतीफ निवासी ग्राम छजपुरा अपने परिवार के साथ अपने घर में ही गौकशी कर रहा है। पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व उपनिरीक्षक अजय कसाना के नेतृत्व में आरोपियों के घर दबिश दी तो मुख्य आरोपी नसीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गौकशी करते हुए अभियुक्ता नूरजहां पत्नी नसीम व तबस्सुम उर्फ रानी पुत्री नसीम निवासीग्रण ग्राम छजपुरा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौमांस, अवशेष तथा गोकशी करने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस के नमूने कराकर जांच के लिए भिजवा दिए।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी नसीम पुत्र लतीफ व मुकीम पुत्र नसीम पुत्रगण की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
