पुलिस ने जबरल धर्म परिवर्तन कराने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने जबरल धर्म परिवर्तन कराने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में गंगोह कोतवाली पुलिस दबोचे गए धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार आज वादी धीरा वाल्मीकि पुत्र साधूराम निवासी ग्राम कुंडाकला थाना गंगोह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके गांव के असलम पुत्र लिल्ला व बल्लू पुत्र खेरा निवासीगण ग्राम कुंडाकला ने उसके घर आकर जमीन खाली करने को कहकर उसे, उसकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर उसे मुस्लिम धर्म अपनाने को जोर देने तथा मुस्लिम धर्म न अपनाने पर जमीन पर न रहने देने तथा जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।

वादी ने बताया कि आरोपी लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करने को कहते रहते हैं। पुलिस ने मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही, उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दोनों आरोपी असलम पुत्र लिल्ला व बल्लू पुत्र खेरू निवासीगण ग्राम कुंडाकला थाना गंगोह को मुखबिर की सूचना पर कुंडा कला बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia