पुलिस ने मंदिर तोड फोड में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नकुड [इंद्रेश]। चार दिन के हंगामे व ग्रामीणों के दबाव के बाद आखिर नकुड पुलिस ने मंदिर तोडफोड मामले मे दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने घाटमपुर निवासी वेसर पुत्र बशीर को शनिवार को शाम गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक अन्य व्यक्ति यासीन पुत्र फकरू को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि मंदिर में तोडफोड के मामले में आरोपियो की संलिप्तता मिलने के बाद इन्हे गिरफतार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि अब मंदिर मे तोड-फोड का मामला शांत हो जायेगा। अब इस मामले में दो नाबालिगों सहित कुल चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री व कोमल चौधरी व अन्य ग्रामीणो को सीओ नकुड अशोक कुमार सिसौदिया ने आरोपियो को शीध्र गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया था। शनिवार को शाम को एसपी देहात सागर जैन ने भी नकुड पंहुच कर पुलिस को इस मामले मे तेजी से काम करने के निर्देश दिये थे।