पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में थाना चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह व शराब बरामद कर ली।

थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी कपिल देव व उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरि के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी सुभाष पुत्र साधूराम निवासी ग्राम तिड़फवा थाना चिलकाना को ग्राम तिड़फवा के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45 पाउच फ्रूटी शराब यूपी मार्का बरामद कर ली। इसी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी कपिल देव उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक आरोपी सादिक पुत्र अख्तर निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना को दुमझेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार