पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी विनय कुमार व उपनिरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक एनबीडब्ल्यू वारंटी सालिक उर्फ झालु पुत्र आलमदीन निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
इसके अलावा थाना कुतुबशेर पुलिस ने थाना प्रभारी सतीश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वचन सिंह अत्री व उपनिरीक्षक मौ. जहांगीर के नेतृत्व में पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के मामले में पिछले छह माह से अधिक समय से वांछित चल रहे एक आरोपी रोहित मित्तल व पुत्र वीरेंद्र मित्तल निवासी चंद्रलोक कालोनी मित्तल डेयरी वाली गली थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।