पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में तीतरो पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
तीतरो [24CN]। थाना तीतरो पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरो पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों निसार पुत्र साजिद व सारंग पुत्र इंद्रपाल निवासीगण गांव जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।