पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन वारंटी आरोपी किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में संलिप्त तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में तीन वारंटी आरोपियों आसिफ पुत्र आदिल निवासी न्यू सम्राट विक्रम कालोनी पार्क वाली मस्जिद के पास थाना मंडी को न्यू सम्राट विक्रम कालोनी से, कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी बरकत कालोनी खाताखेड़ी को बरकत कालोनी खाताखेड़ी व शमशेर पुत्र मुख्तार निवासी चांद नगर थाना चिलकाना को चिलकाना चुंगी से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दबोचे गए आरोपी अलग-अलग मामलों में न्यायालय से वांछित चल रहे थे।