पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर लुटेरे, लूट का सामान बरामद
- सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर लुटेरे व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने मुठभेड़ में महिला से पर्स लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान, घटना में प्रयुक्त बाइक व नाजायज असलाह बरामद कर लिया।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 18 अगस्त को वादी राहुल सैनी पुत्र राकेश सैनी निवासी गांव रशीदगढ़ थाना शामली जनपद शामली की तहरीर पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी पत्नी का पर्व जबरदस्ती छीनने के सम्बंध में थाना नानौता में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह, उपनिरीक्षक राहुल देशवाल व नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित गंगनहर पुल के पास चैकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए तीन बदमाशों अजय उर्फ जित्ता पुत्र रामपाल, सोनू पुत्र राजपाल निवासीगणर जसाना मस्तगढ़ थाना थानाभवन जनपद शामली, सागर वर्मा पुत्र कुंवरपाल निवासी दयानंद नगर थाना शामली को गिरफ्तार कर लिय। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा व एक खोखा कारतूस, तीन हजार रूपए की नगदी, आधार कार्ड, लेडीज पर्स व घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी-17- 5394 बरामद कर ली।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा विगत 18 अगस्त को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नानौता से सहारनपुर जाने वाले हाइवे पर जैन मंदिर के पास बाइक सवार एक महिला से लेडीज पर्स छीना था तथा छीना-झपटी में महिला बाइक से नीचे गिर गई थी। उन्होंने बताया कि वे तीनों पर्स छीनकर सहारनुपर की ओर खुडाना नहर पुल से बाईं तरफ मुड़कर गंगनहर पटरी वापस शामली की ओर भाग गए थे। हमने नगर पटरी पर डेरे वाले पुल के पास जाकर पर्स को चेक किया तो पर्स में चार हजार रूपए की नगदी मिली थी। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
