पुलिस ने दबोचे तीन हत्यारोपी, भेजे जेल

पुलिस ने दबोचे तीन हत्यारोपी, भेजे जेल
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचे गए हत्यारोपी।

नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइपनुमा रॉड बरामद कर ली।

गौरतलब है कि 27 अगस्त को नकुड़ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम सहसपुर जट में वादी विनोद कुमार के पुत्र अजय कुमार की कुछ युवकों ने लात घूंसों, डंडों व लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में मृतक के पिता ने कोतवली में अजय पुत्र वीरेंद्र, विशाल पुत्र अशोक शर्मा निवासीगण ग्राम नानूवाला, सूरज पुत्र रणवीर, शेखर पुत्र बिजेंद्र निवासीगण ग्राम बाधी थाना नकुड़ व तनवीर सैनी पुत्र नामालूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पुलिस नामजद आरोपियों अजय व विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी।

इसी क्रम में पुलिस ने आज कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में आरोपी सूरज पुत्र रणवीर, शेखर पुत्र बिजेंद्र निवासीगण ग्राम बाधी थाना नकुड़ व तनवीर सैनी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भूरीबांस को शमशान घाट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली।

कोतवाली प्रभारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार