पुलिस ने तीन नशा तस्कर किए गिरफ्तार

पुलिस ने तीन नशा तस्कर किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर नशा तस्कर।

गंगोह। गंगोह कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से नाजायज स्मेक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शेरमऊ कट मार्ग के पास से तीन शातिर नशा तस्करों मुनव्वर पुत्र फयाज, ताहरून पुत्र ऐजाज निवासीगण मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा थाना गंगोह व सारिक पुत्र वाकिल निवासी गांव घाटमपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से 42 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी श्री कैंतुरा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अधिक पैसा कमाने के लालच में स्मैक बेचने का काम करते हैं तथा खुद के नशे के लिए भी अपने पास स्मैक रखते हैं।


विडियों समाचार