पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।

गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध स्मैक, एक स्कार्पियो कार व एक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस ने एसएसपी द्वारा अपराधियों नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी सूबेसिंह ने उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान, आरक्षी अनुज कुमार, मोन्टी चौधरी, विनीत तोमर, सोनू अहमद, अजय राठी के साथ चैकिंग के दौरान सब्जी मण्डी के पास शिवालिक ढाबे की ओर से अन्तर्राज्य गिरोह के 4 स्मैक तस्करों शाकिर पुत्र जावेद निवासी नवनीत नगर भूतेश्वर थाना कोतवाली मथुरा, गुलाम मौहम्मद पुत्र काले खां, दिलशाद पुत्र रसूल निवासीगण सी लाइन महेन्द्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर गाजियाबाद को 75 ग्राम स्मैक, 1 स्कार्पियो कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा शहराज पुत्र सरफराज निवासी शत्रुघनपुरी कालोनी थाना गागलहेड़ी को 25 ग्राम स्मैक व 1 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सूबेसिंह ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम गैर जनपद बरेली, मथुरा आदिस्थानों से मनोज पुत्र नामालूम निवासी बरेली से सामान लाकर यहां बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।