पुलिस ने किया ट्रांसफार्मर चोरी खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

नानौता [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचकर तीन सप्ताह पूर्व विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के सामान की हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान, गाड़ी व अवैध असलाह बरामद कर जेल भेज दिया।

थाना नानौता प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 दिसम्बर को थाना व कस्बा नानौता के किसान सेवा इंटर कालेज के पास से अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत विभाग के 250 केवी के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से ताम्बा, तेल व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस सम्बंध में अवर अभियंता जितेंद्र प्रसाद द्वारा थाना नानौता में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज थाना नानौता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित जंधेड़ी पुलिस चौकी के पास से तीन शातिर चोरों तैय्यब पुत्र दिलशाद निवासी घाटेड़ा थाना रामपुर मनिहारान, संजय पुत्र जयसिंह, ओमवीर पुत्र कंवरपाल निवासीगण खटकाहेड़ी थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर उनके कब्जे से ट्रांसफार्मर का सामान, 12 हजार 700 रूपए की नगदी, घटना में प्रयुक्त गाड़ी संख्या यूके07सीबी-4144, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो नाजायज चाकू बरामद कर लिए। थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो पूर्व में भी तारकोल व विद्युत मोटर चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार