पुलिस ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपी दबोचे

पुलिस ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैनं।

सहारनपुर। थाना बडग़ांव पुलिस ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस 315 बोर व दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितम्बर को वादी रामभूल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम महेशपुर थाना बडग़ांव ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि कुछ बदमाशों ने उसके भाई नरेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि शनिवार को थाना बडग़ांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा, उपनिरीक्षक लाखन सिंह, उपनिरीक्षक हितेश कुमार व उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपियों राजा पुत्र रामपाल व समर उर्फ छोटू पुत्र सहेंद्र निवासीगण ग्राम महेशपुर थाना बडग़ांव तथा हर्ष पुत्र संजीव निवासी ग्राम नन्हेड़ा खुर्द थाना बडग़ांव को बेलड़ा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस, दो बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी समर उर्फ छोटू ने पूछताछ करने अनुज पुत्र बलबीर तथा शिवम पुत्र शिवकुमार उर्फ फौजा निवासीगण महेशपुर थाना बडग़ांव का मेरे साथ दो माह पूर्व बुढ़ाना में झगड़ा हुआ था तभी से मेरी व शिवम की व्हाट्सएव गु्रप पर गालीगलौच रही थी। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन ग्राम महेशपुर में म्हाड़ी मेले में अनुज, शिवम व मेरा मेले में झगड़ा हो गया था इसी झगड़े में हमने नरेंद्र पुत्र जगपाल को गोली मारकर घायल कर दिया था।