पुलिस ने मारपीट करने के तीन आरोपी किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस वादी पवन गुप्ता पुत्र कैलाश चंद प्रबंधक गणपति फीलिंग स्टेशन निकट अम्बेडकर चैक के पास थाना जनकपुरी ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि एक्टीवा पर सवार तीन व्यक्तियों ने पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ कहासुनी व हाथापाई की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-115(2), 352, 351(3), 324(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना जनकपुरी पुलिस ने आज थाना प्रभारी संजीव कुमार व उपनिरीक्षक शशांक गिरि के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में शामिल तीनों आरोपियों ऋषभ पुत्र अनिल कुमार, जितिन पुत्र नैनसिंह व प्रिंस उर्फ पीयूष पुत्र बृजभूषण निवासीगण ग्राम सड़क दूधली थाना जनकपुरी को जनता रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।