पुलिस ने टॉप टेन अपराधी समेत तीन आरोपी दबोचे

पुलिस ने टॉप टेन अपराधी समेत तीन आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।

सहारनपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद कर ली। जबकि टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचे समेत दबोच लिया। पुलिस जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान गांव मोहम्मदपुर कंडेला के जंगल से दो नशा तस्करों संदीप व अनुज पुत्रगण रामप्रसाद निवासीगण फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो अवैध चरस बरामद कर ली। जबकि एक टॉपटेन अपराधी शमीम पुत्र अजीज निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia