पुलिस ने एक वारंटी समेत तीन आरोपी पकड़े

पुलिस ने एक वारंटी समेत तीन आरोपी पकड़े
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक बनवारी सिंह के नेतृत्व में धारा-294 आईपीसी के मुकदमे के वारंटी मुबारक पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला सड़क पार कस्बा व थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी कासिम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी दानिश पुत्र रईस निवासी तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू व चोरी की बाइक एचआर02एएम-3283 बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार