पुलिस ने दबोचे नकली नोट बनाने के सौदागर, तीन आरोपी गिरफ्तार

भारी संख्या में 500-500 के नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद
सहारनपुर। थाना सदर बाजार, थाना कुतुबशेर एवं स्वाट /सर्विलांस की संयुक्त टीम ने नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी संख्या में नकली नोट व नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, थाना कुतुबशेर प्रभारी एच. एन. सिंह, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक रविंद्र धामा, उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह, उपनिरीक्षक अमरीश कुमार व उपनिरीक्षक रणवीर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपियों शशी उर्फ सर्वेश उर्फ राहुल पुत्र रामविलास विश्वकर्मा निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा पत्रा कानपुर नगर, नवीन पासवान पुत्र अनिल पासवान निवासी मुकुल द्वार बेलपार थाना भडलांज जनपद गोरखपुर व करनवीर पुत्र बलजीत कुमार निवासी गिल्लौर थाना रादौर जनपद यमुनानगर हरियाणा को लोको पायलट ट्रेनिंग सैंटर के सामने जाने वाले रास्ते पर खाली पड़े रेलवे क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500-500 के दो लाख 59 हजार रूपए के नकली नोट, 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटाॅप, 1 प्रिंटर, 1 फोटो कटर, 20 कोरे पेपेर, 52 शीट विकृत नोट, 6 आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम सभी आॅनलाईन विदेशी एप/साईट से सिक्योरिटी पेपर खरीदकर अपने पास मौजूद लैपटाॅप प्रिंटर की मदद से 500 रूपए के नकली नोट बनाते हैं और उनको अपने फेसबुक/इन्स्टाग्राम एकाउंट के जरिए ग्राहक बनाकर उनको एक का दो (500 रूपए का नोट 250 रूपए में) बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
