पुलिस ने हत्या में वांछित महिला आरोपी को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद

- सहारनपुर में मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला आरोपी
सहारनपुर। मण्डी कोतवाली पुलिस ने हत्या कर लूट की घटना में वांछित चल रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला आरोपी के कब्जे से हजारों की नगदी, जेवरात बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताय कि विगत् 6 जनवरी को वादी विशाल पुत्र नरेश कुमार निवासी पुरानी मण्डी खटीको का मौहल्ला थाना मण्डी की तहरीर पर अज्ञात द्वारा वादी के ताऊ सेवाराम की हत्या कर लूट करने के संबंध मंे थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अतुल कुमार व ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महालक्ष्मी सोसायटी के पास शामली रोड सूरत गुजरात से वांछित महिला आरोपी आशा चावला उर्फ अश्विन्दर कौर पत्नी जितेन्द्र चावला निवासी थर्ड फ्लोर श्रीराम हाउस नार्थ साउथ सिटी पार्क तरला नागपुर राजपुर रोड थाना राजपुर जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 20 हजार रूपये की नगदी व जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी महिला को न्यायालय नवम अतिरिक्त सिविल एंड ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास के समक्ष पेश कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड स्वीकृत करा लिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक सेवाराम पुत्र प्यारेलाल निवासी गाडो का चौक कोतवाली मण्डी लोगों से उनके आभूषण गिरवी रखकर बदले मंे ब्याज पर रूपये देने का कार्य किया करता था तथा सेवाराम की दोनों पुत्रियों शालिनी सोनकर व पवित्रता की शादी हो गयी है। जबकि उसके बडे बेटे संजीव की मौत करीब डेढ़ साल पहले हो गयी थी। उसकी पत्नी रश्मि पटेल नगर थाना कुतुबशेर तथा दूसरा बेहट प्रणव खटीको के मौहल्ले में अपनी पत्नी अर्चना व पुत्री के साथ रहता है। 25 जनवरी को आशा राम ने अपनी पुत्रवधूम रश्मि को फोन करके बताया था कि वह आज खाना खाने नहीं आयेगा। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने सेवाराम की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने महिला आरोपी आशा चावला का चालान काटकर जेल भेज दिया।