पुलिस ने अपहरण के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपहरण के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
सहारनपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विगत् 20 मई को वादी की तहरीर पर आरोपी अभिषेक पुत्र प्रेमचन्द निवासी ग्राम सालियार माधोपुर थाना तीतरो, ओरल पुत्र दौलतराम निवासी बुड्ढाखेडा गुर्जर, जीवनदास पुत्र बाबूराम व अनित पुत्र नरेश निवासीगण बुड्ढाखेड़ा गुर्जर के खिलाफ वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विवेचना के दौरान प्रकाश में आये सन्नी पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना तीतरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर मुकदमें में धारा 366 भादवि की वृद्धि कर आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार