पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर वाहन चोर।

सहारनपुर। गंगोह कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली।

गंगोह कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 13 अप्रैल को पीडि़ता द्वारा अज्ञात चोर द्वारा अपनी स्कूटी शोभित यूनिवर्सिटी के स्टैंड से चोरी कर ले जाने के सम्बंध में गंगोह कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगोह बाईपास रोड यूनिवर्सिटी चौराहे के पास एक शातिर वाहन चोर निशांत कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी बालू माजरा थाना बडग़ांव को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई इलैक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर ली।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शोभ्ति यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है तथा मन में लालच आने की वजह से उसने यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली लड़की की स्कूटी चुराई थी। उसी दिन मैंने स्कूटी पर आगे व पीछे लगी नम्बर प्लेट उतारकर फेंक दी थी। आज मैं किसी काम से कस्बे के बाजार में जा रहा था। पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से भागना चाहता था तभी पुलिस ने मुझे दबोच लिया।