पुलिस ने हत्यारोपी व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपी।
नागल। थाना नागल पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दो बाल अपचारियों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया।
थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवम्बर को गांव डंघेड़ा निवासी अमित कुमार पुत्र राधेश्याम द्वारा अपने भाई विवेक कुमार के सिर में फावड़ा मारकर घायल करने व पीजीआई पिलखनी में उपचार के दौरान मौत होने के सम्बंध में थाना नागल में धारा-302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडूली चौराहे से हत्यारोपी कुंवरपाल पुत्र कलीराम निवासी डंघेड़ा थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने दो बाल अपचारियों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी श्रीमती भाटी ने बताया कि आरोपी कुंवर पाल ने बताया कि 25 नवम्बर को मेरा बेटा सन्नी व मैं विवेक के घर रेत छानने का झरना लेने गए थे। विवेक ने मुझे व बेटे को झरना देने से मना कर दिया और हमें गालियां व धक्का देकर घर से भगा दिया था। यह बात मैंने अपने बेटे विवेक को बताई कि विवेक ने आज हमारी बहुत बेइज्जती की है। हमने विवेक से बदला लेने की ठान ली थी और रात्रि में हम चारों ने इस सम्बंध में ही योजना बना ली थी। इसी रंजिश के चलते हमने विगत दिवस जब विवेक मोबाइल पर बात करता जा रहा था तभी जान से मारने के इरादे से पीछे से फावड़े से विवेक पर हमला कर दिया था।