पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफतार कर जेल भेजा
- पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड 11 अप्रैल इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफतार कर उसके कब्जे से पांच किलो डोडा चूर्ण बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरिक्षक धर्मेदं्र गौतम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कल देर शाम पुलिस ने शेरमउ रोड से घाटमपुर निवासी दाउद पुत्र उमर हसन को गिरफतार किया। पुलिस को आरोपी की तलाशी मे पांच किलो डोडा चूर्ण मिला। पुलिस ने आरोपी को जेल भे दिया है। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी पहले भी गोकशी के मामले मे जेल जा चुका है।