पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया दुष्कर्म का वांछित आरोपी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाने तथा नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादिया की लिखित तहरीर पर आरोपी लुकमान द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने तथा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में धारा-363, 376, 328 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किय गया था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवबंद रोड स्थित शिवदासपुर की पुलिया से नामजद आरोपी लुकमान पुत्र कयूम निवासी सिरसली कला थाना रामपुर मनिहारान को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
