पुलिस के हत्थे चढ़ा तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने का आरोपी
![पुलिस के हत्थे चढ़ा तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने का आरोपी](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/03/22spur6.gif)
- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया आरोपी।
नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराकर वीडियो डालकर प्रदर्शन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार व उपनिरीक्षक संदीप अधाना के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाले आरोपी शादाब उर्फ मुबारिक उर्फ कंटू पुत्र अफसर निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय चार जिंदा व एक खोखा कारतूस व एक बाइक संख्या यूपी11बीजेड-3718 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।