पुलिस ने भाई की हत्या में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने भाई की हत्या में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी।

देवबंद। कोतवाली देवबंद पुलिस ने इंजन हटाने के विवाद में अपने भाई को मौत के घाट उतारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव अघ्याना में राजकुमार पुत्र चंद्रभान का अपने भाई के साथ इंजन हटाने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में राजकुमार के भाई की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने राजकुमार समेत चार लोगों को नामजद करते हुए देवबंद कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आज थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित व उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नामजद आरोपी राजकुमार को उसके मकान से दबोच लिया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त यूकेलिप्टिस का डंडा व ओखली का मूसल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार