पुलिस ने दबोचा मारपीट करने के मामले का आरोपी

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने वादी को जान से मारने की नीयत मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी गिरफ्तार जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 4 मार्च को वादिया श्रीमती मोनिका पत्नी पंकज निवासी बालाजीपुरम टेलीफोन एक्सचेंज हसनपुर के पास ने एक व्यक्ति द्वारा उसके पति को जान से मारपीट करने की नीयत से मारपीट करने का मामला कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली प्रभारी प्रमोद गौतम व उपनिरीक्षक गौरव चौहान के नेतृत्व में उपरोक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी मोहित पुत्र जयपाल सिंह निवासी कम्बोह माजरा थाना बेहट को ग्राम गंदेवड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार