विवाहिता हत्या मामले मे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफतार कर जेल भेजा

विवाहिता हत्या मामले मे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफतार कर जेल भेजा
कोतवाली मे पुलिस हिरासत मे आरोपी
  • चिढाव से चोरी बाईक बरामद कर पुलिस ने दो युवको को गिरफतार किया

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। कोतवाली क्षेत्र के साल्हापुर गांव में विवाहिता की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने बाईक चोरी के दो आरोपियों को भी गिरफतार करने का दावा किया है।

साल्हापुर में मंगलवार को सुबह विवाहिता की हत्या के मामले मे पुलिस ने आरोपी पति प्रवीण को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को लतीफपुर के पास से गिरफतार किया गया है। प्रवीण अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे दो अन्य आरोपियों के साथ नामजद था। इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे है।

उधर पुलिस ने अंबेहेटा चौकी क्षेत्र के चिढाव गांव में एक मेले के दौरान बाईक चेारी की घटना का भी खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है िक इस मामले मे दो युवको को गिरफतार किया गया है।गिरफतार युवको ने बाईक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया  है। उनके कब्जे से पुलिस ने चेारी गयी बाईक बरामद कर ली है। इस घटना का खुलासा करने वालो मे अंबेहेटा चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी , उपनिरिक्षक संजय शर्मा, महंेशचंद शर्मा, मनोज कुमार , ब्रजवीर राणा, आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार