पुलिस ने अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेंजा जेल

- पुलिस हिरासत में पकडे गये दोनो अभियुक्त
देवबंद [24CN]: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशानुसारं वांछितो और वारंटिओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को देवबंद पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर अदालत ने वारंट जारी किए थे।
पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव तलहेड़ी निवासी सुरेंद्र कुमार और गांव घ्याना निवासी सरजीत उर्फ छोटू को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। जिनके खिलाफ न्यायालय एसीजेएम से गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए थे। दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर पीयूक्ष दीक्षित का कहना कि फरार अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।