पुलिस ने छह वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटी आरोपी।
देवबंद। कोतवाली देवबंद पुलिस ने आधा दर्जन वारंटी आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक रमेश पंवार, संजय कुमार, आजाद मोतला व खूबसिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छह वारंटी आरोपियों आकिल पुत्र अयूब निवासी मौहल्ला चांद कालोनी हासिमपुर रोड कस्बा व थाना देवबंद, रफीक उर्फ शरीफ निवासी मौहल्ला तेल्ली मौर्यान कस्बा व थाना देवबंद, नवाब पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला अब्दुल हक कस्बा व थाना देवबंद, नीरज पुत्र जसवंत व रॉकी पुत्र प्रताप निवासीगण गांव बहादुरपुर थाना देवबंद तथा हुकम सिंह पुत्र महावीर निवासी रानी का मजरा थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी वारंटी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।