नकुड़: पुलिस कस्टडी से भगाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

- आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल, भेजे जेल
नकुड। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने ग्राम घाटमपुर में सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर पुलिस हिरासत में लिए आरोपी को भगाने के मामले में तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गौतम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह व महिला उपनिरी़क्षक कमलेश के नेतृत्व में छह आरोपियों सद्दाम हुसैन पुत्र जमील, जाबिर पुत्र यूसुफ, जाकिर पुत्र अलीमुद्दीन, हारून पत्नी जाबिर, मेहराना पुत्री यूसुफ व शहरीन पुत्री यूसुफ निवासीगण घाटमपुर थाना नकुड़ को ग्राम घाटमपुर से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि विगत दिवस उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि विगत दिवस पुलिस टीम ग्राम घाटमपुर में एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी जावेद उर्फ टिक्कू को गिरफ्तार करने गई थी तभी आरोपी जावेद उर्फ टिक्कू द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए, साथ ही आरोपी के साथियों एवं ग्रामवासियों ने एकराय होकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से भगा दिया था तथा प्राइवेट वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।