पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक शातिर गौतस्कर, दूसरा फरार

पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक शातिर गौतस्कर, दूसरा फरार
  • सहारनपुर में मुठभेड़ स्थल पर नीचे पड़ी बदमाश की मोटरसाइकिल एवं मौजूद पुलिसबल।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह, उपनिरीक्षक असगर अली व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में अम्बाला रोड स्थित दबनी कब्रिस्तान के पास वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मानकमऊ बस स्टैंड की ओर से कब्रिस्तान के अंदर वाले रास्ते से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया तो वह नहीं रूके और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए मानकमऊ की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भी जान की परवाह किए बिना बदमाशों का पीछा किया। इसी बीच बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। पुलिस को अपने नजदीक आता देख बदमाशों ने पुन: पुलिस पर फायर झोक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की।

इसी दौरान एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस काफी देर तक काम्बिंग करती रही। घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र भूरा पाल्ली निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर हाल पता किराएदार हबीबगढ़ थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर तथा बिना नम्बर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलसि ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद के कई थानों में गौकशी जैसे कई जघन्य अपराधों में एक दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं।