पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक लाख रूपए का इनामी बदमाश, दो साथी फरार

पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक लाख रूपए का इनामी बदमाश, दो साथी फरार
सहारनपुर में सुरेश राणा हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी आशीष तिवारी।

पिस्टल, चार जिंदा व चार खोख कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद

छह माह पूर्व प्रोपर्टी व पैसों के लेनदेन को लेकर साथियों के साथ मिलकर की थी सुरेश राणा उर्फ काका की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मुकदमे में वांछित एक लाख रूपए के इनामी बदमाश को घायलवस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिंदा व 4 खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक सौरव यादव थाना फतेहपुर के नेतृत्व में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा के यमुनानगर की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर 3 संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिए। मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को चैकिंग करते देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए खजूरी अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर नीचे गिर गई। बदमाशों ने स्वयं को पुलिस से घिरा देखकर पुन: फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि घायल बदमाश के दोनों साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार होने में सफल रहे। दबोचे गए घायल बदमाश की पहचान अरमान उर्फ सिप्पी पुत्र जकशीर निवासी ग्राम चैटाला थाना डबाली सदर जनपद सिरसा हरियाणा हाल पता नरेंद्र होम्स थाना सिंगारिया जनपद हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई।

घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है तथा फरार बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की जा रही है। पुलिस ने दबोचे गए घायल बदमाश के कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 4 खोखा व 4 जिंदा कारतूस व एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दबोचा गया बदमाश शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ पंजाब व हरियाणा में रंगदारी व एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं।

एसएसपी श्री तिवारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीब छह माह पूर्व मैंने व मेरे चार अन्य साथियों ने मिलकर प्रोपर्टी व पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में योजना के तहत गागलहेड़ी निवासी सुरेश राणा उर्फ काका की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *