चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी मिया गिरफ्तार

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर।
नकुड़। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह व उपनिरीक्षक बीरबल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत सरसावा रोड स्थित जर्राह के पास से एक शातिर वाहन चोर कृष्णपाल उर्फ मोना पुत्र पुष्पेंद्र निवासी चंद्रपाल खेड़ी कस्बा व थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से फर्जी नम्बर यूपी-11यू-8636 लगी बाइक बरामद कर ली। पुलिस द्वारा बाइक की नम्बर प्लेट को ई-चालान ऐप के माध्यम से जांच की गई तो रजिस्ट्रेशन शहजाद पुत्र इरशाद अहमद निवासी पुल जोगियान सहारनपुर की बाइक पंजीकृत है जिसके चलते ई- चालान ऐप पर चेसिस नम्बर डालकर जांच की गई तो बाइक का नम्बर यूपी-11एएन-2123 तथा पंजीकृत स्वामी नौशाद अली पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी चिलकाना दर्शाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गए आरोपी कृष्णपाल उर्फ मोना ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उसने बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी तथा बरामद बाइक को उसने विगत 13 मई को गंगोह रोड स्थित चौ. वैंकट हॉल से चोरी की थी। आज वह बाइक को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।