पुलिस ने 160 लीटर कच्ची शराब के सहित दबोचा एक आरोपी

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने एक नफर को शराब की कसीदगी करते हुए 160 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित दबोच लिया।
जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब की कसीदगी, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना बडग़ांव पुलिस ने थाना प्रभारी विनय शर्मा व उपनिरीक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक शातिर शराब तस्कर कुलदीप पुत्र करेशन निवासी ग्राम सांवतखेड़ी थाना बडग़ांव को ग्राम सांवतखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर 160 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब की भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने करीब 300 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम की धारा-60(2) के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।