पुलिस ने तीन तस्करों सहित एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- चरस, गांजा, कच्ची शराब बरामद
- बोले कोतवाल- किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।
देवबंद [24CN]: देवबंद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने गांजा, चरस, कच्ची शराब सहित अन्य मामलो मे शामिल एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने ग्राम अम्बेहटा शेखा निवासी मोबिन उर्फ कल्लन पुत्र इरफान को 1 किलो 700 ग्राम गांजा व एक नाजायज चाकू व मौहल्ला सराय कहारान निवासी मनोज उर्फ भोगा पुत्र शेर सिंह को 93 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम बचीटी निवासी अमरेश पुत्र पाला को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे प्रमोद पुत्र प्रकाश चन्द, नीरज उर्फ सोनू पुत्र इन्दर निवासी ग्राम तल्हेडी बुजूर्ग, अरशद पुत्र अख्तर, तौफिक पुत्र यासीन निवासी देवबंद, रवि, सन्दीप पुत्र पाल्लू ग्राम हासिमपुरा, योगेश पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम नाफेपुर, चैना पुत्र बालेश्वर ग्राम कुरडी, शहजाद पुत्र अब्बास निवासी तल्हेडी, शादबान पुत्र इमरान निवासी ग्राम इमलिया व भुपेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम अम्बोली को उनके घर से न्यायालय से वारंट होने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि देवबंद क्षेत्र में अपराधियांे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी अपराधी को बख्शा नही जायेगा और उन्हे जेल भेजने का काम किया जाएगा।
