पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।
सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नकुड़ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर नशा तस्कर मेहताब उर्फ मटरू पुत्र अनवर निवासी गांव धौराला थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
थाना प्रभारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि पकड़ा गया आरोप मेहताब उर्फ मटरू पहले भी थाना सदर बाजार व नकुड़ से आबकारी व शस्त्र अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मेहताब उर्फ मटरू ने बताया कि वह नशे का आदी होने के कारण दो-चार दिन से हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में शराब लाकर गांवों में बेचकर मुनाफा कमाकर अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करता है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।