पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव जड़ौदा पांडा से एक आरोपी अंकित कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी किशोरपुर थाना थानाभवन को दबोचकर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।