पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह तीन नशा तस्कर किए गिरफ्तार

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह तीन नशा तस्कर किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय गिरोह के नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रूपए कीमत की स्मैक, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल एवं नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं इस धंधे में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्व रात्रि में गश्त के दौरान दुमझेड़ा की तरफ से कच्चा-पक्का रास्ता धौलाहेड़ी नदी का पुल जंगल ग्राम धौलाहेड़ी से तीन बदमाशों अजीम पुत्र जरीफ निवासी गांव खुर्द थाना जनकपुरी, शाहबाज पुत्र जिकरमा निवासी घोघरेकी थाना कोतवाली देहात व शाहनूर पुत्र बुरहान निवासी ग्राम जलालपुर डाडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार  कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 105 ग्राम अवैध स्मैक, 2750 रूपए की नगदी, 3 मोबाइल फोन व 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री सैनी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।