धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए धोखाधाड़ी करने के आरोपी पति-पत्नी।

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक महिलाओं समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2023 को वादी सुरेंद्र पुत्र रामू निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि ब्रजेश पत्नी राजेश कुमार निवासी नागल माफी आदि 10 व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उसके प्लाट का बैनामा कर लिया है। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना मिर्जापुर पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपियों अनिल पुत्र मानसिंह व पुष्पा पत्नी अनिल निवासीगण ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि दबोचा गया आरोपी अनिल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना बेहट व मिर्जापुर में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न्यायालय में पेश किया है।


विडियों समाचार