पुलिस ने आधा दर्जन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आधा दर्जन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने आधा दर्जन वांछित आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से सैटरिंग का सामान, सरिया व डीसीएम बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी बीनू सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र धामा व वेदप्रकाश के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिहारीगढ़ में धारा-379/411 आईपीसी के मामले में वांछित चल रहे छह बदमाशों फरमान पुत्र इसरार निवासी मित्तल कालोनी, माजरा देहरादून, सुलेमान उर्फ छोटन पुत्र इश्तियाक, आफाक पुत्र अश्वाक निवासीगण मोहंड थाना बिहारीगढ़, इंतजार पुत्र शहजाद व बिलाल पुत्र लालदीन निवासी खूब्बनपुर थाना भगवानपुर, मुस्तहीर पुत्र सलीम निवासी गांव बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सैटरिंग प्लेट, लेजर पाइप, कपलॉक पाइप, प्लेन पाइप, पांच कुंतल सरिया व एक डीसीएम गाड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार