पुलिस ने दबोचा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना

सहारनपुर। गंगोह कोतवाली पुलिस ने आपरेशन सवेरा के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 353 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अनुमानित लागत 35 लाख रूपए है, बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर परिक्षेत्र के तीनों जिलों में मादक पदार्थों/नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि इसी अभियान के तहत बुधवार को गंगोह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक अतुल कुमार व उपनिरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तसव्वर उर्फ बूढ़ा पुत्र इमरान निवासी ग्राम बाढ़ी माजरा थाना गंगोह को ग्राम बाढ़ी माजरा से नकुड़ रोड़ की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 353 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। बरामद स्मैक की कीमत करीब 35 लाख रूपए बताई जा रही है।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपी तसव्वर ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं स्मैक का नशा करता हूं तथा बेचने का काम भी करता हूं। आज बरामद हुई स्मैक को मैं अपने भाई से लेकर आया था जो बरेली की तरफ से लेकर आता है। आज भी मैं बरामद स्मैक को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा- 309(4)/317(2)/61 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
