पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के चार वांछित आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के चार वांछित आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गए गैंगस्टर के वांछित आरोपी।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा के निर्देशन व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक बलराम व अरविंद कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे चार बदमाशों सौरभ पुत्र पूरणसिंह, सचिन पुत्र कंवरसेन निवासीगण सांचलू थाना रामपुर मनिहारान, टिंकू पुत्र लक्ष्मी निवासी महेशपुर थाना बडग़ांव, अरूण पुत्र बिजेंद्र निवासी मौहल्ला पान्सरा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं तथा इनके आपराधिक इतिहास के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।


विडियों समाचार